मिल गई कोरोना वैक्सीन! अमेरिका को मिली कोरोना का वैक्सीन, दिसंबर तक भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन हो जाएगी तयार, coronavirus vaccine news in hindi 24X7
मिल गई कोरोना वैक्सीन!, अमेरिका को मिली कोरोना का वैक्सीन, दिसंबर तक भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन हो जाएगी तयार, latest hindi news 24X7
खबर के मुताबिक जर्मनी की दवा कंपनी बायोएनटेक (BioNTech) की और से 1.95 अरब की कीमत पर अमेरिका को कोरोना ये वैक्सीन मिली है। कोरोना वायरस पूरी दुनिया में ऐसा परभाव डाला है की लोग अपना नेचर हे भूल गए हैं लोग न खुल के सांस ले पा रहे हैं न खुल के काही जा आ पा रहे हैं। ऐसे परेसानी के बीच के हमारे सब हुमिनिटी के लिए बहुत ही अछी खबर है।
दरअसल न्यूज एजेंसी AFP (एजेंस फ्रांस-प्रेसे) की माने तो उनके मुताबिक अमेरिका को 10 करोड़ खुराक जो की कोरोना वैक्सीन हैं वो मिल गई है। जिसकी कीमत 1.95 अरब है। अगर ये खबर सही है तो हमारे लिए एक राहत की बात होगी। अगर खबर सही है तो रूस के कई अमीर और अरबपति लोगों ने इस वैक्सीन लगवाकर अपने आपको राहत व सुरक्षित की बात कर रहे हैं।
दरअसल ये इस वैक्सीन का रूस में मानवों पर उसका ट्रायल पूरा हो चुका है और वो सफल भी रहा है। अनुमान लगा सके हैं की अब हमे राहत मिल सकती है। वैसे भारत में भी कोरोना वायरस मानव पे ट्रायल रहा है अगर ये भी सफल रहा है तो बहोत हे जल्द हमरे भारत में भी जल्द ये वैक्सीन आ जाएगा। अनुमान ये भी लगा रहे हैं की भारत में दिसंबर महीने तक कोरोना वायरस वैक्सीन तयार होजाएगी।
No comments: