Slide show

[Bollywood News][slideshow]

सलमान खान ऐश्वर्या राय माधुरी और जैकी श्रॉफ और बहूत सारे दिगज कलाकार ने सुभाष घई के 74 वां जन्मदिन पार्टी शामिल हुए


आप को बता दे  की दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई ने 24 जनवरी को अपना 74 वां जन्मदिन मनाया। इस पार्टी में कयी दिग्गज आये सबकी निगाहें ऐश्वर्या राय, सलमान खान भी पार्टी  शामिल हुए ! 



दरअसल ये पार्टी उनकी बेटी मेघना घई पुरी ने अपने पिता के लिए एक पार्टी रखी थी इसमें  बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल थे। 


इस पार्टी में सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ को सिंपल किस करते हुए दिखे वही दूसरी ओर सब सलमान भाई और ऐश्वर्या राय की पार्टी एटेम्पट को लेके सब की निगाहे उन्हें की ओर था | 

इन मेंसे सभी सितारों ने घई की फिल्म जैसे की - माधुरी और जैकी श्रॉफ (राम लखन, खलनायक), ऐश्वर्या (ताल) और सलमान (युवराज) के साथ काम किया है।

अन्य अतिथियों में प्रहलाद कक्कड़, सब्बास जोसेफ, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, अलवीरा, मनमोहन शेट्टी, प्रदीप गुहा, रणधीर कपूर, रमेश तौरानी, ​​रोनित रॉय, नीता लुल्ला,  और अतुल अग्निहोत्री शामिल थे। इसके अलावा गायक अलका याग्निक, सुखविंदर सिंह और सोनू निगम भी नजर आए।  
ये सब सारे दिगज कलाकार जो की किसी न किसी रूप से काम लिए हुए है सुभाष घई साथ |

No comments:

vehicles

[cars][stack]

business

[business][stack]

Bollywood Gossip

[Bollywood News][btop]