कबीर खान नहीं बनाएंगे ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वेल
कबीर खान नहीं बनाएंगे ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वेल
फिल्म निर्माता कबीर खान ने कहा है कि इस साल की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वेल बनाने की कोई योजना नहीं है क्योंकि उनका सीक्वेल बनाने में विश्वास नहीं है।
‘एक था टाइगर’ (2012) के बाद कबीर की सलमान के साथ ‘बजरंगी भाईजान’ दूसरी फिल्म थी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह हिट फिल्म का सीक्वेल बनाएंगे तो कबीर ने कहा, ‘नहीं, ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वेल नहीं बनाएंगे। मैं कभी अपनी फिल्मों का सीक्वेल नहीं बनाउंगा। लेकिन अगर किसी फिल्म की पटकथा वास्तव में मुझे रोमांचित करेगी तो मैं कभी ना नहीं कहूंगा।’
कबीर ने 11वें गिल्ड अवार्ड समारोह से इतर यहां पर संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, ‘कुछ किरदार प्रतिष्ठित हो जाते हैं। बजरंगी एक प्रतिष्ठित चरित्र है, ऐसे चांद नवाब (नवाजुद्दीन सिद्दकी) हैं। देखते हैं। लेकिन सीक्वेल मुझे उत्साहित नहीं करता है। ऐसे में सीक्वेल में मेरा यकीन नहीं है।’ निर्देशक ने बताया कि वह इस समय अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं और जल्द ही वह बताएंगे कि इसमें कौन कौन काम करेंगे।
जब बजरंगी भाईजान को 4 अवार्ड
इसके अलावा इस अवॉर्ड समारोह में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने 4 अवॉर्ड जीते। इनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल शामिल है। गिल्ड अवॉर्ड्स में स्टैंड अप कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा को साल के बेस्ट डेब्यू एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया।
According to zeenews
No comments: